रुद्रप्रयाग – नहाने के दौरान नदी में बहे श्रद्धालु के लिए देवदूत बने SDRF जवान , ऐसे बचाई जान video
केदारनाथ यात्रा में आया हुआ था श्रद्धालु
एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू
Rudraprayag News : उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ के जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं और मुसीबत में श्रद्धालुओं के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या सोनप्रयाग से सामने आया है । आज 18 मई को कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सीतापुर पार्किंग के पास एक युवक नदी के किनारे दूसरे छोर पर फंसा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SI आशीष डिमरी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर श्री केदारनाथ यात्रा हेतु आया एक श्रद्धालु (संजय, निवासी महाराष्ट्र) नदी में स्नान करते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया व बहते हुए नदी के दूसरे छोर पर पहुँच गया था तथा वहां से निकलने में असमर्थ था।
उक्त घटना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से उक्त युवक के पास लाइफ जैकेट व लाइफ बोया पहुँचाया जिसके बाद पूर्ण सावधानी से युवक को रोप की सहायता से किनारे खींचकर सुरक्षित निकाला गया। युवक द्वारा उसे सकुशल निकालने के लिए SDRF रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें