Rojgar Mela: उत्तराखंड में यहां लगेंगे भव्य रोजगार मेले, आज और कल इन पदों पर होगी बंपर भर्ती

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि, स्थान और समय पर अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति (बायोडाटा के साथ) और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होना होगा।
Uttarakhand Rojgar Mela 2025: Champawat News- जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सेवायोजन कार्यालय, चंपावत द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियां उम्मीदवारों का चयन करेंगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी, आर.के. पंत ने बताया कि यह रोजगार मेला दो चरणों में आयोजित होगा:
- 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत में।
- 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को राजकीय महाविद्यालय, देवीधुरा में।
दोनों दिन चयन प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।
उक्त रोजगार मेले में दो प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं जिसमें Maruti Suzuki India LTD द्वारा 150 पदों के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वहीं Quess Corp (Tata Motors) कंपनी में 250 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या आईटीआई पास है और आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि, स्थान और समय पर अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति (बायोडाटा के साथ) और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होना होगा।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होगा। अधिक जानकारी के लिए 9917489528, 7906289290, 8445855555 व 9411132677 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
उधम सिंह नगर में दो दिवसीय भर्ती मेला आज से
रुद्रपुर।जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि 4 अगस्त से जनपद में सभी विकास खण्ड कार्यालयों में दो दिवसीय दो दिवसीय रोजगार शिविर लगाकर एसआईएस इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी पुरूष वर्ग की भर्ती की जायेगी भर्ती की जायेगी।
उन्होने बताया कि 04 एंव 05 अगस्त को विकास खण्ड सितारगंज, 07 एवं 08 अगस्त को विकास खण्ड खटीमा, 11 एवं 12 अगस्त को विकास खण्ड बाजपुर, 13 एवं 14 अगस्त को विकास खण्ड जसपुर, 16 एवं 17 अगस्त को विकास खण्ड गदरपुर, 18 एवं 19 अगस्त को विकास खण्ड काशीपुर, 20 एवं 21 अगस्त को विकास खण्ड रुद्रपुर में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून द्वारा आयोजित भर्ती शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद भारतीय अंतरराष्ट्रीय कम्पनी, एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है।
इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। उन्होने बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है।
उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय-समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। अधिकारी के जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http:@@www-ssciindia-com@ पर देखा जा सकता है एवं 9592903771 या 7905086105 सम्पर्क कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें