Rojgar Mela 2025: उत्तराखंड में यहां लगेगा वृहद रोजगार मेला , 11नवंबर को बंपर भर्ती
रोजगार मेले में 35 से अधिक नामी कंपनियां लगभग 1500 युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।
Rudrapur। employment fair uttarakhand: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर उत्तराखंड सरकार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 11 नवंबर को रुद्रपुर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 35 से अधिक नामी कंपनियां लगभग 1500 युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रपुर में आयोजित होगा। विभाग के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस, फार्मा, हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों की कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी और साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि रोजगार मेला सभी शैक्षिक योग्यता वाले युवाओं के लिए खुला है — चाहे वे आठवीं पास हों या परास्नातक, आईटीआई या डिप्लोमा धारक। अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल एवं छाया प्रतियां, आधार कार्ड, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्थल पर पहुंचना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पहले से पंजीकरण करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 05944-250691 पर संपर्क कर सकते हैं।
अब तक 74 मेले, 1081 को मिली नौकरी –
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में जिले में 74 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 1081 युवाओं को नौकरी मिली है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 10 छोटे रोजगार मेले हो चुके हैं, जिनमें 126 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। इस वर्ष उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। राज्य में 1 नवंबर से ही विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



