नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त , यातायात डायवर्ट-देखें वीडियो
हल्द्वानी। हल्द्वानी से नैनीताल समेत पहाड़ी जिलों में जाने वालों बङे वाहनों के सामने अब नई समस्या पैदा हो गई है। हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर ज्यूलीकोट (डान बास्को स्कूल) के पास सङक का एक हिस्सा धंस गया है। इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है।
हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग के बंद हो जाने के बाद अब वैकल्पिक मार्ग के रुप में भीमताल मार्ग बचा है। इस मार्ग पर रानीबाग के पास पुलिया की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस मार्ग पर बङे वाहन पहले से ही प्रतिबंधित हैं।
जिला पुलिस ने आज सुबह ही नैनीताल मार्ग पर वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की घोषणा की है। कहा है कि अत्यधिक वर्षा के कारण हल्द्वानी रोड डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध किया गया है।
आवश्यक सूचना
यातायात डायवर्जन
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि अत्यधिक वर्षा के कारण NH 87 हल्द्वानी रोड – नैनीताल रोड Don Bosco School (डॉन बॉस्को स्कूल) ज्योलीकोट के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण कुमाऊं परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों (अल्मोड़ा, बागेश्वर पिथौरागढ़) को जाने वाले बड़े मालवाहक वाहनों का यातायात डायवर्जन बाया रामनगर मोहान बैरियर होते हुए भेजा जायेगा। चूंकि भीमताल रोड़ पहले से ही भूस्खलन के कारण एवं ज्योलीकोट मार्ग वीरभट्टी पुल के पास मलवा आने के कारण बंद है।
अतः सम्मानित जनता से अनुरोध है, कि उक्त मार्ग पूर्ण रूप से खुलने तक यातायात डायवर्जन में नैनीताल पुलिस का सहयोग करने का कष्ट करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें