Rishikesh: बरसात से गंगा नदी उफान पर , खतरे के निशान तक पहुंचा जलस्तर ..SDRF टीमें मुस्तैद video
उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश जारी
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के निकट पहुंच गया है। रविवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से सभी नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है। ऋषिकेश में SDRF टीम द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को घाटों से हटने के लिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है। किसी भी घटना के दृष्टिगत SDRF, जल पुलिस, बाढ़ आपदा राहत दल मौके पर नजर बनाए हुए है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से गंगा तथा गंगा सहायक नदियों में उफान आ गया है। जिसका असर अब सीधे तौर पर गंगा के जलस्तर पर पड़ने लगा है। शनिवार को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के निकट पहुंच गया।
वहीं प्रशासन ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। त्रिवेणी घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है। गंगा की सभी सहायक नदियों के जल प्रवाह में लगातार वृद्धि हो रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें