हल्द्वानी- खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में राइका मोतीनगर विजयी

Haldwani News: राजनीति विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल, नैनीताल के सौजन्य से राइका बनभूलपुरा में युवा संसद प्रतियोगिता में राइका मोतीनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं राउमावि प्रेमपुर लोशयानी कि टीम नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि राइका हरिपुरजमन सिंह की टीम तीसरे स्थान पर रही । कार्यक्रम की शुरुवात प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कौस्तुबानन्द लोहनी और संयोजक प्रधानाचार्य राइका बनभूलपुरा श्यामदत्त चौधरी ने दीप जलाकर की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझ पाएंगे। ब्लॉक समन्वयक डॉ सुरेश भट्ट ने अपने संबोधन में बताया कि यह प्रतियोगिता पूरे जनपद में अभी ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रही है। ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली टीम 26 नवंबर को भीमताल में आयोजित हो रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में विपक्षी सांसद बने छात्रों ने सड़क, महंगाई, बेरोजगारी, उत्तराखण्ड में पलायन की समस्या , अंकिता हत्याकांड आदि ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरा वहीं प्रधानमंत्री , एवं अन्य मंत्री बने छात्रों ने तर्कसंगत उत्तर देकर सरकार का बचाव किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राइका हल्दूचौड़ के प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, राजेश कुमार पांडेय और अनूप कुमार असवाल ने निभाई। विजयी टीम को ट्राफी एवं मैडल संयोजक श्याम दत्त चौधरी और गणपत सिंह सेंगर द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक डॉ सुरेश भट्ट, सह समन्वयक सुभाष तिवारी और किरण कुमारी ने किया। इस अवसर पर रविकिशन पांडेय, सुनीता प्रभाकर, कुमुद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें