उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं- 12वीं परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.15 से बढ़कर 94.46 तथा इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.64 से बढ़कर 90.61 हो गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षाफल घोषित किया।परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा देने के उपरांत कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किये है। उन्होंने सफ़लता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें