धर्म यात्रा: राजस्थान के धौलपुर स्थित मां काली शक्तिपीठ पहुंचे सत्य साधक , पूजा अर्चना कर की यह कामना

धर्म प्रवाह: जय मां पीतांबरी साधना एंव दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी अपनी धर्म यात्रा के तहत राजस्थान के धौलपुर मनिया में पहुंचे यहां पर गुरु जी ने काली माई मंदिर शक्तिपीठ में मां काली की पूजा अर्चना कर देश- प्रदेश में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान गुरुजी ने मंदिर के महंत स्वामी जी से भी मुलाकात की और धार्मिक मुद्दों पर विस्तृत वार्ता भी हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सत्य साधक गुरु जी द्वारा 36 दिवसीय निराहार साधना पर भी विचार विमर्श हुआ तथा स्वामी जी द्वारा पूर्ण सहभागिता और सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर गुरु जी ने कहा जी महामाई का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिला तो जल्द ही काली माई मंदिर परिसर में लोक मंगल की कामना को लेकर 36 दिवसीय निराहार महा साधना का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुजी के साथ दाताराम, मोना शर्मा ,सुनील शर्मा पंडित जी , रामकृष्ण शरण दास बबलू सिंह समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।
- राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित है काली माई मंदिर
राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित काली माई मंदिर शक्ति पीठ के रूप में जाना जाता है। यह धौलपुर जिले के मनिया डिफेंस कॉलोनी में स्थित है।
काली माई मंदिर शक्तिपीठ से कुछ ही दूर पर वन विहार टेंपल धोलपुर (537 मीटर), नारसिंग मंदिर (620 मीटर), गायत्री शक्तिपीठ, धौलपुर (2 किमी), हुन्दवल राम जानकी मंदिर मुचकुंद (3 किमी), शिव मंदिर (3 किमी) के अलावा अनेकों मंदिर व शक्तिपीठ स्थित है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें