Uttarakhand: कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई , एक व्यक्ति की मौत
मारुति 800 के पिलर से टकराने से हुआ हादसा
उपचार के दौरान हुई मौत
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां लोहाघाट के कोली ढेक में मारुति 800 के पिलर से टकराने से कर्णकरायत के रहने वाले समाजसेवी बलवंत सिंह बिष्ट (62) पुत्र स्व. जोध सिंह बिष्ट की मौत हो गई। उनकी मौत से बिसुंग क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम बलवंत सिंह बिष्ट अपनी मारुति 800 डीएल6/सीसी1138 से लोहाघाट से कर्णकरायत की ओर जा रहे थे, तभी कोली ढेक के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
बलवंत सिंह बिष्ट अपने व्यवहार के चलते बिसुंग क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनकी मौत पर पूरे क्षेत्र वासियों ने दुख जताया है। मालूम हो बलवंत सिंह बिष्ट क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह बिष्ट (दान) के पिता हैं। Champawat Accident News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें