Uttarakhand: पति बना हैवान , बच्चों के सामने पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा

- पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार , वारदात की तफ्तीश में जुटी
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है।
यहां मामूली विवाद में हैवान बने पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद किया है। हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की ढंडेरा निवासी सोनिया (35) ढंडेरा पति अमन, दो बच्चों और सास के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर दंपत्ति में पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पति अमन रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाया और सोनिया के सीने में घोंप दिया। हमले के बाद सोनिया लहुलुहान होकर गिर पड़ी. वहीं, अमन को सोनिया पर चाकू से वार करते देख अमन की मां और बच्चे चीखने लगे, शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी ,जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अमन घर पर ही मौजूद था। पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि वो पत्नी को कई बार समझा चुका था कि घर से बिना बताए न जाए लेकिन उसने बात नहीं मानी।
पुलिस ने सोनिया को परिजनों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घर से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पति अमन और पत्नी सोनिया में रविवार दोपहर विवाद हुआ। जिस कारण उसने आवेश में आकर चाकू से पत्नी की हत्या कर दी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें