Uttarakhand: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म , वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाकर 6.5 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने हरियाणा के रहने वाले युवक पर यौन शोषण कर पैसा हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हिसार हरियाणा के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र कर्मवीर निवासी से उसकी जान पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे ये दोस्तों प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई।
आरोप है कि शादी की झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध है। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना ली थी। साथ ही कुछ फोटो भी खींच ली थी।आरोप है कि बाद में आरोपी शादी के वादे से भी मुकर गया और अश्लील वीडियो का वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगा। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे भी हड़पे है।
आरोपी युवती से करीब 6.50 लाख ले चुका है। युवती ने कई बार कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से नहीं लिया और उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। आखिर में पीड़िता कोर्ट की शरण में गई और वहां अपना दर्द बयां किया। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को पीड़िता का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें