उत्तराखंड- पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने रची हत्या की बड़ी साजिश , पुलिस ने ऐसे दबोच लिया
पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ी वारदात होने से टल गई। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची जिसके लिए आरोपी ने काशीपुर से एक तमंचा भी खरीदा, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने आरोपित हसीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक यूपी के बरेली का मोहम्मद हसीन बीते 6 सालों से देहरादून में रह रहा था जो यहां प्लंबर का काम करता था आरोपी की 5 साल पहले शादी हुई, जिसका दो साल का एक बेटा भी है, लेकिन इसी बीच उसे पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला जिससे परेशान होकर हसीन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची, लेकिन पुलिस के हाथ आ गया वहीं, पुलिस अब तमंचा बेचने वाले आरोपी की भी तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली थी कि हरिपुर नवादा में एक महिला और उसके पति के बीच किसी तीसरे युवक को लेकर विवाद हो गया। जिसमें महिला के पति ने गुस्से में आकर दोनों को ठिकाने लगाने की बात कही है इतना ही नहीं आरोपित आज सुबह अपने आवास से गुस्से में कहीं निकला हुआ है और वो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने सुबह से ही आरोपित की पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर निगरानी की गई।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की महिला का पति मोहम्मद हसीन हरिपुर नवादा के आस पास देखा गया है जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित मोहम्मद हसीन को गिरफ्तार कर लिया मौके पर उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें