Uttarakhand news : राज्य में गेहूं की खरीद प्रारंभ , इतने रुपए समर्थन मूल्य घोषित

उत्तराखंड में गेहूं की खरीद प्रारंभ होने के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2024 में खाद्य विभाग की ओर से गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गई है इसके लिए फिलहाल कुमाऊं मंडल में 205 और गढ़वाल मंडल में 65 सहित कुल 270 केंद्र बनाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया है। बताया कि इस बार गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है।
राज्य में इस बार गेहूं खरीद के लिए 50 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, गेहूं खरीद केंद्रों में एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू कर दी गई है।
गेहूं खरीद के लिए सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया है।
पिछले साल गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 प्रति कुंतल था जो इस साल बढ़कर 2275 रुपए प्रति कुंतल हो गया है बताया कि गेहूं खरीद 1 अप्रैल से 30 जून तक की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें