Uttarakhand News: भूकंप के झटके से फिर हिली धरती
देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके। उत्तराखंड में सोमवार शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य में एक बार फिर से भूकंप से धरती डोली है । प्रारंभिक सूचना के मुताबिक राजधानी देहरादून , पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के अलावा दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है पडोसी देश नेपाल में भूकंप का केंद्र था। भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के जान माल के नुकसान का समाचार नहीं है।
जमीन से 10 किमी नीचे आया भूकंप।
देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में देहरादून और पिथौरागढ़ में चार बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा यूपी और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी गई। Earthquake in Uttarakhand
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1721482678032286117?t=eqYdHINKd61_ALS2_aYBzA&s=08
नेशनल सिस्मोग्राफी सेंटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल था।
इधर दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह चार दिन में दूसरा मौका है जब उत्तराखंड, राजधानी नई दिल्ली उत्तर भारत और और आसपास रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों का सामना करना पड़ा है। Earthquake in Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें