Uttarakhand: दर्दनाक हादसा, बिजली का तार गिरने से दो लोगों की मौत
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुखद खबर
जिले के जौनपुर विकासखंड अंतर्गत बिजली का तार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 साल के गिरीश पुंडीर युवा कांग्रेस के नेता थे, जो युवा कांग्रेस की एक मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे कि तभी अचानक हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से हादसे का शिकार हो बैठे। इसके अलावा कुंवर सिंह पुंडीर (60) भी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ ही धनोल्टी विधायक महावीर रांगड़ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया उधर इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है तथा लोगो का बिजली विभाग के खिलाफ रोष फैला हुआ है घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक महावीर रांगड़, बिजली विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें