Uttarakhand: एई- जेई पेपर लीक मामले में कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार , देखें बड़ा खुलासा

Haridwar News: एसआईटी ने जेई/एई परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसआईटी अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी टीम ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला, थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एसआईटी को 2 लाख रुपए, चार ब्लैंक चेक और एक एलईडी डेस्कटॉप बरामद हुआ है। आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कुछ अभ्यर्थियों को 19 लाख में प्रश्नपत्र बेचा था।
पकड़े गए आरोपी ने एसआईटी को पूछताछ के दौरान बताया कि वह वर्तमान में रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में कोचिंग संचालक ने पेपर लीक गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए की डील की इतना ही नहीं अभ्यर्थियों से एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि और ब्लैंक चेक भी लिए गए. इस अवैध धनराशी से कई कोचिंग सेंटरों में एलईडी लगाया था, जिसका मूल्य करीब 8.5 लाख बताया जा रहा है अभियुक्त विवेक ने बताया कि मैंने सोचा अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो, मेरे कोचिंग का नाम होगा तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो, हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी कराते हैं एसआईटी ने उसके पास से दो लाख रुपए नकद और चार ब्लैंक चेक और एक एलईडी बरामद किया है।

नकल माफिया और कोचिंग सेंटर गठजोड़ का भी खुलासा
SIT ने नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा किया है ये लोग प्रश्न लीक कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते थे किसी कारणवश अगर अभ्यर्थियों का चयन नहीं होता तो पूरी परीक्षा निरस्त कराने का खेल खेलते थे. एसआईटी को पता चला है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिक के संपर्क में कुछ छात्र संगठनों के लोग भी थे एसआईटी टीम ने उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित नकल सेंटर को खोज निकाला है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें