Uttarakhand: हाइवे पर पलटी 35 यात्रियों से भरी बस ,मची चीख पुकार.. video
पुलिस – एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भद्रकाली से टिहरी रोड की ओर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस में 35 यात्री सवार थे। दुर्घटनास्थल भद्रकाली से नरेंद्रनगर की ओर 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कई लोगों को हल्की चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि बस संख्या यूके 07- पीसी 0430 ऋषिकेश के टिहरी जिले के चंबा की ओर जा रही थी। अभी ये यात्री बस भद्रकाली से करीब चार किलोमीटर ही आगे पहुंची थी कि अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मची और वो चीख-पुकार मचाने लगे। बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई । पुलिस के साथ तहसीलदार, 108 एंबुलेंस टीम, एसडीआरएफ और फायर स्टेशन की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया। बस के सड़क पर पलटने से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है ऋषिकेश से चंबा जा रही ये बस बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे जनहानि नहीं हुई ,अगर ये बस सड़क से नीचे पलटती तो बड़ा हादसा हो जाता। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
Tehri Bus Accident News, Bus Accident Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें