Uttarakhand: हादसे में रेलवे के जेई की मौत, पतंग की डोर फिर बनी काल
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
Haridwar News- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पतंग की डोर फिर काल बन गई ,यहां पतंग के मांझे से उलझकर सड़क पर गिरने से रेलवे के जेई की मौत हो गई। वह एम्स ऋषिकेश में अपनी पत्नी का इलाज कराकर बाइक पर लौट रहे थे। हादसे में पत्नी भी चोटिल हो गईं।
पुलिस के अनुसार, बहादराबाद के बेगमपुर निवासी 58 वर्षीय सुलेखचंद रेलवे में जेई थे। इस वक्त वह पंजाब में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी अरुणा देवी को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले गए थे।
एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि दोपहर को घर लौटने के दौरान सुलेखचंद की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण हादसा हुआ। सुलेखचंद और उनकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
सुलेखचंद को ज्यादा चोटें आईं जबकि अरुणा देवी के हाथ में चोट आई। सुलेखचंद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गेट के पास सुलेखचंद चाइनीज मांझे में उलझ गए। इससे उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और हादसे में उनकी जान चले गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें