Railway Jobs 2024: रेलवे में 1791 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती , आवेदन प्रक्रिया शुरू
North Western Railway Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे 10वीं युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए 1791 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसमें विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है।
आवेदन प्रारंभ: 10 नवंबर 2024 से
अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024 तक
रिक्तियों का विवरण
डीआरएम कार्यालय, अजमेर: 440 पद
डीआरएम कार्यालय, बीकानेर: 482 पद
डीआरएम कार्यालय, जयपुर: 532 पद
डीआरएम कार्यालय, जोधपुर: 67 पद
बीटीसी कैरिज, अजमेर: 99 पद
बीटीसी लोको, अजमेर: 69 पद
कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर: 32 पद
कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर: 70 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (10+2 प्रणाली के तहत) में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 10 दिसंबर 2024 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों (कम से कम 50%) और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर बनाई जाएगी। यानी, उम्मीदवारों के मैट्रिक और आईटीआई अंकों का साधारण औसत निकालकर लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी: ₹100/-
मुफ्त: अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
“Apprentice Recruitment 2024” पर क्लिक करें।
अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
North Western Railway Apprentice Recruitment 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें