रेलवे ब्रेकिंग: काठगोदाम-जम्मू तवी गरीब रथ का संचालन प्रारंभ, पढ़िए शेड्यूल
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को तथा 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 03.05 बजे, लुधियाना से 04.10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.45 बजे, सहारनपुर से 07.45 बजे, लक्सर से 08.33 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, रामपुर से 11.22 बजे, बिलासपुर रोड से 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12.04 बजे, लालकुआं से 12.37 बजे तथा हल्द्वानी से 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से 21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाडी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
इसके अलावा रेलवे ने 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार को तथा 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार को काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 19.27 बजे, लालकुआं से 20.09 बजे, किच्छा से 20.33 बजे, बहेड़ी से 20.54 बजे, भोजीपुरा से 21.37 बजे, इज्जतनगर से 22.05 बजे, बरेली सिटी से 22.30 बजे, बरेली से 22.53 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे तथा लखनऊ जं. से 03.05 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. से 08.05 बजे, शाहजहाँपुर से 10.27 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.59 बजे, इज्जतनगर से 12.17 बजे, भोजीपुरा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.55 बजे, किच्छा से 13.13 बजे, लालकुआं से 13.45 बजे तथा हल्द्वानी से 14.14 बजे छूटकर काठगोदाम 14.40 बजे पहुॅचेगी।
इस गाडी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें