Uttarakhand: ऑपरेशन कॉलनेमी में पुलिस का एक्शन जारी, यहां 11 फर्जी बाबा गिरफ्तार
Haridwar News- उत्तराखंड पुलिस का फर्जी और ढोंगी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कॉलनेमी जारी है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे 11 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। ये सभी बहरूपिए बाबा बनकर लोगों से भीख मांगने के नाम पर अधिक धनराशि वसूलते थे और धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
यह अभियान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देवभूमि की पवित्रता को बनाए रखना और सनातन संस्कृति की रक्षा करना है। सीएम धामी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि साधु-संतों का भेष धारण कर विशेष रूप से महिलाओं व युवाओं को घरेलू या व्यक्तिगत समस्याओं के निदान का प्रलोभन देकर ठगने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने भी थाना प्रभारियों को ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।
गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं के नाम और पता:
गणेश पुत्र माधवराव, निवासी खटीक मोहल्ला हजारी पहाड़ के नीचे नागपुर, उम्र 70 वर्ष (हाल नया पुल रुड़की)
नौशाद पुत्र इमरान, निवासी मोहल्ला इस्लामनगर रोडवेज बस अड्डे के पीछे खतौली मुजफ्फरनगर, उम्र 47 वर्ष (हाल नया पुल रुड़की)
श्रवण उर्फ मांगा पुत्र हरिराम, निवासी चौक मंडी रुड़की हरिद्वार, उम्र 57 वर्ष
जितेंद्र पुत्र बेटी राम, निवासी टियागो हाकापुर बुलंदशहर, उम्र 55 वर्ष
अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी सहसपुर लेबर कॉलोनी थाना कुतुब शेर, उम्र 58 वर्ष
सोहेल पुत्र सलीम, निवासी मुखियली खुर्द लक्सर हरिद्वार, उम्र 45 वर्ष
रोहित पुत्र इनाम नाथ, निवासी दंडवा माजरा थाना सदर ढाका फतेहपुर जिला जमुना नगर हरियाणा, उम्र 20 वर्ष (हाल शिव शक्ति आश्रम दंडवा माजरी)
पंगनाथ पुत्र ऋषि, निवासी दंडवा माजरा थाना सदर फतेहपुर जिला जमुना नगर हरियाणा, उम्र 20 वर्ष
कलम नाथ पुत्र भैरवनाथ, निवासी उपरोक्त, उम्र 25 वर्ष
मुकेश पुत्र गुलमा, निवासी जमुना नगर जगाधरी शिव शक्ति आश्रम जिला जमुना नगर हरियाणा, उम्र 25 वर्ष
छोटेलाल पुत्र बृजलाल, निवासी भद्रपुर थाना कंगना जिला सीतापुर (हाल निवासी नया पुल रुड़की), उम्र 25 वर्ष
गिरफ्तार किए गए ये सभी व्यक्ति उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि सभी फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान आगे भी जारी रहेगा। यह अभियान उन लोगों की पहचान छिपाकर ठगी करने वालों का भंडाफोड़ करने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर किसी तरह का छल-कपट न हो सके।
यह कार्रवाई लोगों में जागरूकता फैलाने और आस्था का दुरुपयोग रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


