पिथौरागढ़: छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी जवान की सड़क हादसे में मौत
Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद हादसे की खबर सामने आई है, यहां छुट्टियों पर घर आए एवं शादी समारोह से लौट रहे आईटीबीपी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान कैलाश नाथ के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सातवीं वाहिनी मिर्थी में तैनात थे। देर रात हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, जबकि जवान के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के रांथी गांव निवासी कैलाश नाथ (33) पुत्र दानी नाथ गोस्वामी, आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी मिर्थी में तैनात थे और हाल ही में दो दिन की छुट्टियां लेकर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने परिवार के पास घर आए थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनका परिवार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के कुमौड़ क्षेत्र में किराये पर रहता है। पत्नी किरन, सात वर्षीय बेटी आरुषि और 11 महीने के बेटे दक्ष के साथ वे इसी घर में रह रहे थे।
बीते शनिवार की शाम वह जाखनी में अपने बड़े भाई महेंद्र नाथ से मिलने गए थे। जिसके बाद वापस घर आने के बाद वह शाम करीब 7-8 बजे के आसपास परिजनों से बरात में शामिल होने की बात कहकर एक बरात घर की ओर निकल गए थे। बताया जा रहा है कि रात लगभग 12 बजे वह शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे, तभी जैसे ही वे मुख्य सड़क पर पहुंचे, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मध्यरात्रि के बाद एक व्यक्ति, जो बरात से वापस लौट रहा था, ने कुमौड़ और जाखनी के बीच सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े जवान को देखा और तुरंत 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कैलाश नाथ को मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि जवान के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जो उनकी मौत का मुख्य कारण मानी जा रही है।
मृतक जवान के पिता दानी नाथ गोस्वामी ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर ली जाएगी।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…
कैलाश नाथ अपने छोटे बच्चों को बेहतर पढ़ाई दिलाने के लिए जिला मुख्यालय में किराये पर रह रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने उनके मासूम बच्चों से पिता का साया छीन लिया। पत्नी किरन समेत परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। आईटीबीपी मिर्थी में 5 जुलाई 2024 से तैनात जवान कैलाश नाथ के निधन पर वाहिनी के सेनानी सहित कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जवान के अनुशासन और सेवाभाव को याद करते हुए साथियों ने मृतक जवान और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


