पिथौरागढ़: पिकअप हादसा अपडेट ,दो लोगों की मौत
पिथौरागढ़। आज सुबह गुरना देवी मंदिर के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक घाट-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर मोटर मार्ग पर पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में गंभीर घायल 2 लोगोंं की उपचार केे दौरान मौत हो गई। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीम ने घायलों को त्वरित रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक आज प्रातः लगभग चार बजे घाट पिथौरागढ़ एनएच पर एक पिकप वाहन संख्या यूपी 21-सीएन 6767 पिथौरागढ़ से चम्पावत जाते समय गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास
एक्वा पैराडाईज के पास सड़क पर पलट गयी जिसमें 07 व्यक्ति सवार थे । जिससे वाहन में सवार लोग वाहन से छिटकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान 04 लोग खाई में घायल अवस्था में दिखाई दिए। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया व उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का पिथौरागढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जिनमें 02 व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतकों में सुभान पुत्र दुलारी उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी फतेहपुर, मुरादाबाद, रब्बानी पुत्र इस्लाम उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी लालपुर, मुरादाबाद की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का पिथौरागढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इसके अलावा मुनासिब पुत्र मुस्लिम उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी खरन्जा, फतेहपुर मुरादाबाद, नाजिम पुत्र मामीन उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी अलाहदापुर अलीगढ़, मोबिन पुत्र यामीन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बहेड़ी, थाना भोजपुर बरेली,वसीम पुत्र दुलाहजी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी खरन्जा फतेहपुर, मुरादाबाद, इमरान पुत्र हबीब अहमद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी पगबड़ा, मुरादाबाद घायल हो गए। बताया जा रहा है उक्त लोग मजदूरी जैसे दरी, मैट, आदि बनाने का कार्य करते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें