Dehradun: सैलून में युवती से छेड़छाड़, लोगों ने की तोड़फोड़ ..आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। जिले के नुन्नावाला, भानियावाला थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे पुराने हरिद्वार रोड स्थित पैरामाउंट सैलून के मालिक ने सैलून के अंदर क्षेत्र की ही एक युवती से छेड़छाड़ की। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर अन्य भाजपा नेता और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ में कुछ लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई और सैलून में तोड़फोड़ भी की। इसी बीच आरोपी युवक व अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फरार आरोपी मोबिन सहित तीन युवकों को पकड़ा। जिसमें से एक युवक गन्ने के खेत में छिपा हुआ था। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि युवती की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है पीड़ित युवती नूनावाला की रहने वाली है वहीं कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली है।
भाजपा नेता संजीव सैनी और संपूर्ण रावत ने कहा कि शुक्रवार के दिन 11 बजे हिंदू संगठनों की एक महापंचायत की जाएगी। जिसमें बाहरी व्यक्तियों को किराये पर दुकान न देने की अपील की जाएगी। साथ ही जिन लोगों ने किसी विशेष समुदाय के लोगों को मकान और दुकानें किराये पर दे रखी हैं, उनसे दुकानें और मकान खाली करने को कहा जाएगा। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें