Pariksha Pe Charcha: उत्तराखंड की इस बेटी ने पूछा- सकारात्मक कैसे रहें , जानिए PM मोदी ने क्या दिया जवाब

Udham Singh Nagar News: जिला उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र की स्नेहा त्यागी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक प्रेरणादायक सवाल किया। जिसका उत्तर प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए दिया। आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के छात्रों संग ‘परीक्षा पर चर्चा’ की। प्रधानमंत्री और सभी छात्रों के बीच हुई यह चर्चा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हुई। जहाँ सीधे प्रसारण के माध्यम से देश के हर क्षेत्र के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव एवं अन्य आवश्यक विषयों पर अपने प्रश्न पूछे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के खटीमा की रहने वाली कक्षा 7 की छात्रा स्नेहा त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, स्नेहा त्यागी ने पीएम मोदी से पूछा, ‘हम आपकी तरह सकारात्मक कैसे हो सकते है’? जिसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जो मेरी प्रकृति है जो मुझे काफी उपकारक लगी है, मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं।’ साथ ही पीएम ने कहा कि चुनौतियां जाएंगी, स्थितियां सुधार जाएंगी। इसकी प्रतीक्षा करते हुए वो सोए नहीं रहते हैं बल्कि इसके कारण उनको नया-नया सीखने को मिलता है।
पीएम मोदी ने कहा, हर परिस्थिति को हैंडल करने का नया तरीका, नया प्रयोग और नई स्ट्रेटजी को इन्वॉल्व करने की जो विधा है, उससे उनका विकास होता जाता है. उनके भीतर एक बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस है, वो हमेशा मानते हैं कि परिस्थितियां कुछ भी हों लेकिन 140 करोड़ देशवासी उनके साथ खड़े हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने जवाब को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि हर मुश्किल स्थिति और निर्णय में भारत एवं भारत के नागरिकों के हित का सिद्ध होना उनकी प्रेरणा और लक्ष्य है, जिससे वे सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
देश के साथ की गई प्रधानमंत्री की इस चर्चा में प्रधानमंत्री ने सभी शिक्षकों और बच्चों को कई अनोखे सुझाव दिए। शिक्षकों के लिए उन्होंने कहा कि केवल नौकरी करना उनका काम नहीं है, कई छात्रों के जीवन में सार्थक बदलाव लाना वह उनका कार्य है। बच्चों के लिए मोबाइल का सार्थक, सीमित और लाभदायक उपयोग के लिए प्रधानमंत्री ने सभी को स्क्रीनटाइम ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। अभिभावकों के लिए प्रधानमंत्री ने धैर्य और विश्वास की राह कभी ना छोड़ने का सुझाव भी दिया है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें