हल्द्वानी- नशेड़ियों का आतंक , दो बाइकों में आग लगाई , दुकान के ताले तोड़ उड़ाई नगदी
पुलिस ने दो नशेड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
हल्द्वानी। एक ओर जहां नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट नशा कारोबार रोकने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नशेड़ियों ने ही एसएसपी का स्वागत करने का काम किया है।
नशेड़ियों ने जहां दो बाइकों में आग लगा दी। वहीं एक दुकान के ताले तोड़कर वहां से हजारों की नगदी उड़ा ली। मामले में पुलिस ने दो नशेड़ियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार कुंदन लाल निवासी गुसाईपुर मुखानी व उमेश चन्द्र निवासी हल्दूपोखरा सिडकुल में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि दोनों ने बीती रात अपनी बाइकें घरों के बाहर खड़ी की थी। देर रात नशेड़ियों ने इन बाइकों में आग लगा दी। आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके अलावा नशेड़ियों ने गुसाईपुर में ही एक दुकान के ताले तोड़ दिये।
बताया जाता है कि चित्रा बिष्ट की घर के पास ही कॉस्मेटिक की दुकान है। बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में रखी 26 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर हरकत में आई मुखानी थाना पुलिस ने दो नशेड़ियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें