पिथौरागढ़- घाट हाइवे यातायात के लिए खुला , पढ़िए ताजा अपडेट
Pithoragarh News: पिथौरागढ़- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग जो भारी बारिश के कारण यातायात हेतु बन्द हो गया था, आज गुरुवार देर सायं यह मार्ग यातायात हेतु लगातार रात-दिन कार्य करते हुए खोल दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा लागातार स्वयं मौके पर पंहुचकर मार्ग को खोले जाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। एन एच द्वारा जगह-जगह बन्द मार्ग को खोले जाने हेतु अतिरिक्त मशीनों के साथ ही मैन पॉवर लगाए गए थे।
गुरुवार को सड़क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा एन एच के अधिकारी व कॉन्ट्रेक्टर प्रकाश जोशी मौजूद रहे।
बता दें कि विगत 19 अक्टूबर को डीएम डॉ आशीष चौहान द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल व एन एच के अधिकारियों व कॉन्ट्रेक्टर के साथ पिथौरागढ़ से घाट राष्ट्रीय राजमार्ग जो भारी वर्षा से बंद हो गया था, उक्त मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने एन एच के अधिकारियों को तत्काल मार्ग खोलने के निर्देश दिए थे । स्वयं जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित होकर गुरना के पास बंद सड़क मार्ग को खुलवाने का कार्य करवाया गया। जिलाधिकारी ने राजस्व,पुलिस एवं सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मार्ग में फसे सभी यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन की ओर से उनके भोजन की निःशुल्क व्यवस्था भी कराई जाय।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें