Uttarakhand: 10 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार , विजिलेंस ने रंगेहाथ ऐसे दबोचा
अटल आवास योजना के भवन आवंटन अंतर्गत मांग रहा था रिश्वत
Uttarkashi News – उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग मोरी, जनपद उत्तरकाशी में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब अधिकारी ने “अटल आवास योजना” के तहत आवास आवंटन के बदले ₹15,000 की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा ₹10,000 देने की सहमति के बाद उन्हें यह रकम पुरोला से मोरी जाने वाली सड़क पर सोनाली गांव के पास बुलाकर सौंपनी थी।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने के बजाय सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपना जाल बिछाकर आरोपी सहायक समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06/02/2025 को सहायक समाज कल्याण अधिकारी, मोनू कुमार गौतम को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये, सोनाली गाँव के पास पुरोला से मोरी जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें