वन अधिकार कानून पर बिंदुखत्ता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न- Nainital News
लालकुआं। बिंदुखत्ता में वन अधिकार कानून पर रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिंदुखत्ता, दानीबंगर, प्रतापपुर, सुल्ताननगरी एवं बागझाला के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के एडवोकेट तरुण जोशी द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम–2006, इससे संबंधित नियमों, वनाधिकार दावों की प्रक्रिया तथा केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण पत्रों का विस्तृत अध्ययन कर व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों की प्रक्रिया भरने से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि जब भारत सरकार के पत्र दिनांक 08.11.2013 के माध्यम से पुराने कानूनों को समाप्त कर वन अधिकार अधिनियम के तहत ही राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया के स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं, तो इसके बावजूद वन अधिकार दावों पर अमल न कर अन्य वैकल्पिक मार्गों से राजस्व ग्राम बनाने के प्रयास केवल प्रक्रिया को उलझाने का कार्य हैं। ग्रामीणों ने ऐसे प्रयासों का विरोध करते हुए वन अधिकार कानून के अनुसार ही राजस्व ग्राम की अधिसूचना जारी करने की मांग की।

कार्यक्रम में वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, सचिव भुवन भट्ट, रमेश पुरोहित, बसंत पांडे, चंचल सिंह कोरंगा, संध्या डालाकोटी, एडवोकेट कल्पना बिष्ट, हयात सिंह, दीपक नेगी, तारा दत्त जोशी, यशपाल आर्या, इन्द्र सिंह पनेरी, डी.के. मिश्रा, रमेश कार्की, कुन्दन चुफाल, जीत सिंह ठगुना, कविराज धामी, उमेश भट्ट, नन्दन बोरा, गोविन्द बोरा, गोपाल लोधियाल, दलवीर कफोला, राम सिंह चिलवाल, मोहनी मेहता, भूपाल बिष्ट, कुन्दन सिंह, हर्षित बिष्ट सहित लगभग पांच दर्जन लोग शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


