राष्ट्रीय खेल: हल्द्वानी में महिला फुटबॉल मैच का पहला मुकाबला, ओडिशा ने हरियाणा को 2-1 से हराया
Haldwani News: हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत महिला फुटबॉल मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को हुए पहले मैच में ओडिशा ने हरियाणा को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। ओडिशा ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में दो गोल दागे। पहला गोल जर्सी नंबर 10 प्यारी खाका ने किया, जबकि दूसरा गोल जर्सी नंबर 9 मनीषा के नाम रहा। वहीं, हरियाणा की ओर से जर्सी नंबर 15 रेनू ने एकमात्र गोल कर टीम को मैच में बनाए रखा। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें कोई अतिरिक्त गोल नहीं कर पाईं। हरियाणा ने बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन ओडिशा की मजबूत डिफेंस ने उसे रोक दिया।आखिरकार, ओडिशा ने 2-1 से यह मुकाबला जीत लिया।
मैच देखने के लिए स्थानीय दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। साथ ही हरियाणा और ओडिशा की फुटबॉल खिलाड़ियों ने मिनी स्टेडियम के फुटबॉल मैदान की जमकर तारीफ की, साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की धामी सरकार की जमकर सराहना की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें