Uttarakhand: STF ने uksssc पेपर लीक मामले में एक और दबोचा , अब तक 13 गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है।
पेपर घपलेबाजी में एसटीएफ ने एक और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय, जिला नैनीताल में तैनात कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रयाग दत्त कांडपाल निवासी ग्राम कांडागूट पोस्ट ऑफिस दौलीगार, ब्लॉक धौलादेवी, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पेपर लीक करवाया था। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग थे और कितने अभ्यर्थियों को उसने पेपर बेचा।
गौरतलब है कि एसटीएफ अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी है और दो नैनीताल जिले की अलग-अलग कोर्ट में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हैं।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इससे पहले सोमवार को नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कनिष्ठ सहायक उनकी गिरफ्त में आया था आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले में कई और गिरफ्तारियां कर सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें