Uttarakhand : राज्य के इन जनपदों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट , जानिए अपने जनपद का हाल

देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम के तेवर तल्ख बने हुए है। मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए मानसून सीजन का पहला रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक पौड़ी, नैनीताल के अलावा शनिवार को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पौड़ी और नैनीताल में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी है। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के रेड अलर्ट के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन चट्टान गिरने कहीं-कहीं सड़क में राजमार्गों के अवरुद्ध होने नाले व नदियों के जलस्तर में वृद्धि निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई गई है।

नदी नालों से दूर रहें –
इस दौरान संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की सलाह दी गई है। नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें