Uttarakhand : चारा काटने पेड़ पर चढ़ी महिला की करंट लगने से मौत
एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर पेड़ से उतारा शव
Rudraprayag News – उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां मवेशियों के लिए चारा काटने गई महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है , बताया जा रहा है कि महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी, तभी वो हादसे का शिकार हो गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से नीचे उतारा।
शनिवार सुबह के समय फायर स्टेशन रतूड़ा ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी इसी बीच हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ,महिला का शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही एसआई भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के शव को पेड़ से नीचे उतारा और जिला पुलिस के सुपर्द किया। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें