Uttarakhand : आंधी -तूफान से कार के ऊपर गिरा पेड़ , एक व्यक्ति की मौत.. दूसरा गंभीर
चलती कार के ऊपर अचानक चीड़ का पेड़ गिरने से हुआ हादसा
Uttarkashi News – उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक करवट ले रहा है कहीं बिजली तो कहीं आंधी तूफान के चलते जनहानि की घटनाएं भी सामने आती हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आया है। यहां तेज आंधी तूफान से चलती कार के ऊपर एक पेड़ गिर गया कार में दो लोग सवार थे जिनमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी में आंधी-तूफान के बीच एक कार के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया। इस दौरान सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक गंभीर घायल है।
तहसील मोरी डेल्टा की ओर से बताया गया कि पुरोला,मोरी मोटर मार्ग पर डेरिका से एक किलोमीटर आगे आंधी तूफान होने से एक कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया। कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है हादसे में कार सवार आजाद पुत्र संजय पैन्यूली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इस घटना में कार चालक विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें