भारत-नेपाल सीमा पर 14.50 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 14.50 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार
टनकपुर( विनय शुक्ला)। एसपी चंपावत लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। बनबसा थाना क्षेत्र में उसने नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर नंबर 805/8A शारदा नदी के तटबंध के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त चेकिंग में एक महिला तस्कर को पकड़ा।
उक्त महिला माया देवी लुहार पत्नी शिबू लुहार, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 05, भीम दत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर, नेपाल के पास से उसने 14.50 ग्राम स्मैक बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ में उक्त महिला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह स्मैक पीलीभीत उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदकर नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रही थी। शारदा घाट बनबसा में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह नदी के किनारे से नेपाल राष्ट्र को जा रही थी।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार ,रमेश चंद्र तिवारी
, कांस्टेबल जीवन चन्द्र पाण्डेय , यतेन्द्र रावत आदि थे।
एसएसबी टीम –
01- INSP GD राजवीर मीणा
02- ASI GD शिवकुमार पासवान
03- म0 कानि0 जीडी ममता देवी
04- म0 कानि0 जीडी मंजू



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें