National Games: उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में जीता पहला पदक, इस बेटी ने रचा इतिहास

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को पहला पदक दिलाने का श्रेय बागेश्वर की ज्योति वर्मा को जाता है। उन्होंने वुशु की चांगक्वान प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। यह पदक न केवल उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह ज्योति की कड़ी मेहनत और समर्पण का भी परिणाम है। ज्योति वर्मा बागेश्वर जिले की रहने वाली हैं और वर्तमान में अपने ही जिले में पुलिस सेवा में तैनात हैं।
इस प्रतियोगिता में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने भाग लिया। ज्योति का यह पदक न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष को दर्शाता है, बल्कि उत्तराखंड के खेल जगत में एक नई उम्मीद भी जगाता है। उम्मीद है कि इस पदक से प्रेरित होकर राज्य के अन्य खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड का मान बढ़ाएंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने पर ज्योति वर्मा को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है। खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा ने बुधवार को देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में अपनी श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाली ज्योति पहली खिलाड़ी बन गई है। इस उपलब्धि पर उन्हें खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी। वहीं इस मौके पर मंत्री उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्या ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने खूब जमकर तैयारी की है और ज्योति की तरह ही दूसरे खेलों में भी टीमें पदक जीतेगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने ज्योति वर्मा की उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें