नैनीताल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कैंची धाम में सपत्नीक की पूजा-अर्चना , दिया यह संदेश Video
Nainital News – उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को नैनीताल में एक दिवसीय दौरे में पहुंचें।
इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ कैंची धाम बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा पाठ की। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बाबा की प्रतिमा देकर स्वागत किया।
उन्होंने मंदिर परिसर में राम शिला में पूजा अर्चना और ध्यान कर देश की सुख समृद्धि की कामना की ,कहा कि देवभूमि और कैंची धाम पहुंच कर अभिभूत हूँ।
देवभूमि में इनका स्थान और रख रख रखाव सराहनीय है। यहां आकर व्यक्ति के दिल, दिमाग़, आत्मा का समीकरण होता है, जिससे एक नई ऊर्जा मिलती है।
भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल- धनखड़
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति धरोहर, परम्परा, रीति रिवाज
को आज भी संजोए रखा है। कहा कि आज भी हमने देश की 5 हजार साल पुरानी संस्कृति विरासत को संजोए रखा है। जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।कहा कि भारत की संस्कृति पूरे विश्व विख्यात है।उन्होंने कहा कि आज भी हम वसु देव कुटुंबकम की राह पर अग्रसर हैं ।
आज भी विश्व कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन जी -20 में हमारा उदेश्य दुनिया के सामने रखा गया।कहा कि हमारा उदेश्य ‘एक परिवार-एक भविष्य और एक विश्व’ बनाने का है।
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत,डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पी एन मीणा, एडीएम पी आर चौहान आदि मौजूद रहे।
पंतनगर पहुंचे उपराष्ट्रपति
कैंची धाम के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से हल्द्वानी पहुंचे । हल्द्वानी हेलीपैड से वाइस प्रेसिडेंट पंतनगर रवाना हुए। यहां से वो गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां उपराष्ट्रपति वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद उपराष्ट्रपति अपने सरकारी विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें