नैनीताल – उधम सिंह नगर सीट से बीजेपी के अजय भट्ट ने दर्ज की बड़ी जीत , कही यह बात
नैनीताल। उत्तराखंड की नैनीताल – उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट की 334548 मतों से बंपर जीत हुई है। अजय भट्ट ने राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा कर लिया है और सबसे ज्यादा अंतराल से केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को हराया है अजय भट्ट को 772671 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 438123 वोट मिले हैं इस प्रकार अजय भट्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 334548 वोटो से हरा दिया है। जबकि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अख्तर अली ने 23455 मत प्राप्त किए।
– अपनी जीत पर बोले अजय भट्ट
नैनीताल। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए है जहाँ देश मे तीसरी बार बीजेपी और उसके घटक दल बहुमत मिल जाने के बाद केंद्र में सरकार बनाने जा रहे है तो वही उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर लागतार तीसरी बार बीजेपी के ही प्रत्याशी जीत कर आए हैं, उत्तराखंड की जनता ने आखिरकार तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है । वही नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी, अजय भट्ट, ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है । वही जीत के बाद अजय भट्ट ने नैनीताल लोकसभा सीट की जनता का ह्रदय से आभार जताया तो वही लोकसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि उनके पिछले कार्यकाल में जो भी विकास के कार्य छूट गए है अब उनको दुगनी रफ्तार से पूरा किया जाएगा ।
उन्होंने जमरानी बांध परियोजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद जमरानी बांध परियोजना का कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा अन्य अधूरी विकास परियोजनाओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
श्री भट्ट ने कहा कि देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीसरी बार भरोसा दिखाया है। जो दिखाता है कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी पर भरोसा करती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें