नैनीताल- यहां झीलों से बरामद हुए दो शव , जांच में जुटी पुलिस

Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत सोमवार की सुबह नैनीताल की नैनी झील और भीमताल झील में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार को सुबह नैनीताल की नैनी झील से एक शव बरामद हुआ है। मौके पर आई पुलिस ने शव को झील से निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे मॉल रोड में चन्नी राजा होटल के पास कुछ नाव चालकों ने झील में एक शव देखा तो उन्होंने फौरन पुलिस को बुलाया। नाव चालकों की मदद से पुलिस ने शव बाहर निकाला और चिकित्सकों की पुष्टि के बाद मोर्चरी में रखवा कर लोगों से पूछताछ शुरू की। शव की पहचान नैनीताल कैंट क्षेत्र निवासी विकास कुमार पुत्र सुरेश के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्य करता था। एसएसआई दीपक बिष्ट ने जानकारी दी और बताया कि लोगों से पूछताछ के आधार पर शव की शिनाख्त की गई। परिजनों को बता दिया गया है। शव अधिक पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है। अभी तक मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।
वहीं नैनीताल के अलावा भीमताल झील में भी सोमवार सुबह एक शव मिला है। सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव भीमेश्वर मंदिर के पास भीमताल झील में तैरता हुआ दिखाई दिया। युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें