नैनीताल: यहां दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाते वक्त हल्दूचौड़ का युवक डूबा
एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी

नैनीताल: यहां गरमपानी के पास कोसी नदी में चार युवक नहा रहे थे कि इसी दौरान एक युवक डूब गया
हल्द्वानी से पहाड़ को घूमने निकले चार युवकों में से एक युवक कोसी नदी में नहाने के दौरान नावली क्षेत्र में डूब गया। एसडीआरएफ व पुलिस के गोताखोरों द्वारा रेक्स्यु अभियान चलाया जा रहा है। अभी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गंगापुर कबड़वाल बच्ची नवाड, हल्दुचौड़ निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र चंद प्रकाश अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा के साथ शनिवार को पहाड़ की सैर के लिए निकला। इस दौरान वह हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नावली क्षेत्र गरमपानी में कोसी नदी में नहाने लगे। गहराई व भंवर से अनजान सभी युवक काफी देर तक कोसी में नहाते रहे। एकाएक रोहित भंवर की चपेट में आकर कोसी नदी में डूबने लगा। साथियों द्वारा उसे बचाने का काफी प्रयास किया पर वह असफल रहे। और उसका कुछ पता नहीं चल सका। घबराए साथियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
स्थानीय गोताखोरों ने भी डूबे युवक को खोजने का काफी प्रयास किया, दोपहर करीब 3:30 बजे कि यह घटना है , अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें