नैनीताल: कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अता की गई ईद की नमाज
नैनीताल। ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाहो में इमामों की उपस्थिति में लगभग 5-10 व्यक्तियो द्वारा नमाज अदा की गई। तथा समुदाय के बाकी लोगों द्वारा नमाज अपने-अपने घरो से ही अदा की गई।
नमाज अदा करने के पश्चात समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने की परंपरा इस बार कोविड19 संक्रमण के दृष्टिगत नहीं निभाई गई तथा ईद की मुबारकबाद एक-दूसरे को दूर से ही दी गई। समुदाय के सभी लोगों द्वारा शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए ईद-उल-जुहा बकरीद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शालीनता पूर्वक मनाया गया।

इधर राजधानी देहरादून सहित राज्य के तमाम शहरों में बकरीद पर शासन से प्राप्त गाइडलाइंस के साथ ही उलेमाओं की अपील का भी पूरा पालन किया गया। लोगों ने मस्जिदों में और अपने घरों में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बकरीद की नमाज अदा की।
चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने सांकेतिक तौर पर चंद लोगों के साथ नमाज अदा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सौहार्दपूर्ण तरीके से कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्व मनाए वही कुर्बानी भी एहतियात के साथ करें। पलटन बाजार मुस्लिम कॉलोनी आजाद कॉलोनी धमावाला डालनवाला आईएसबीटी कारगी आदि इलाकों में सड़कों पर लोग नजर नहीं आए और उन्होंने मस्जिदों में कम संख्या में ही नमाज अदा की। शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, नायब शहर काजी सुन्नी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि बड़े एहतियात के साथ नमाज अदा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें