नैनीताल- यहां ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत

- हल्द्वानी निवासी बताया जा रहा है युवक
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत भीमताल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि विनायक के पास एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर ट्रक के पिछले पहिए से बुरी तरह से कुचल गया था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक हल्द्वानी निवासी युवक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह खुटानी- मुक्तेश्वर मार्ग पर ग्रामसभा घिघरानी के पास यह हादसा हुआ है।
भरत चंद पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुलयालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी स्कूटी से भीमताल की ओर से पहाड़ के लिए जा रहा था। इस दौरान सिलेंडर लेकर भीमताल की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 सीबी- 3122 की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस दौरान मौके पर जब उसकी तलाश की गई तो उसकी स्कूटी से कागजात मिले। जिसमें उसका नाम भरत पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुलयालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी के रूप में हुई है। इस मामले में एसआई राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनाम भारकर पोस्रटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें