नैनीताल: SSP एक्शन मोड में , कई पुलिस अधिकारियों के तबादले , चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड
Nainital News -एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले के पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
नैनीताल पुलिस विभाग में सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल किया गया। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण की नई सूची जारी करते हुए चार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र तत्काल प्रभाव से बदल दिए। जारी आदेश के अनुसार साइबर सेल/ANTF की कमान अब निरीक्षक गणेश सिंह मनोला के हाथों में होगी, जबकि निरीक्षक विजय सिंह मेहता को साइबर सेल से हटाकर एसएसपी कार्यालय में वाचक बनाया गया है।
इसी प्रकार निरीक्षक पूरन राम आगरी को वाचक से हटाकर प्रभारी सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर चौकी बेलपड़ाव (थाना कालाढूंगी) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में बैलपड़ाव चौकी प्रभारी सस्पेंड
नैनीताल। बैलपड़ाव पुलिस चौकी में भीड़ द्वारा किए गए उपद्रव और तोड़फोड़ के मामले में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। घटना 23 अक्टूबर 2025 की है, जब अचानक उग्र हुई भीड़ ने चौकी परिसर में घुसकर हंगामा किया और अंदर खड़े वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी।
घटना के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम मौके पर मौजूद थे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रहे। एसएसपी द्वारा कराई गई उच्च-स्तरीय जांच की अंतरिम रिपोर्ट में पाया गया कि चौकी प्रभारी ने समय पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की और मूकदर्शक बने रहे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
जांच में घोर लापरवाही साबित होने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी फिरोज़ आलम को निलंबित कर दिया है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई या कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



