Nainital- SSP ने ली अपराध समीक्षा बैठक , सभी थाना प्रभारियों को दिए यह बड़े निर्देश
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की, अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।
1- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थानों के सीयूजी नं0 पर आने वाले कॉल को रिसीव कर प्रत्येक दशा में रिस्पांस देना सुनिश्चित करेंगें।
2- समस्त थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह जनता को ट्रैफिक आई के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेगें।
3- थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक थाना 10-10 सीनियर सिटीजन को आकस्मिक फोन कर उनकी कुशलता के बारे में जानकारी ली जायेगी ।
4- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की 01 तारीख को सीनियर सीटीजनों की समस्याओं एवं उनकी कुशलता के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जायेगा।
5- आगामी दशहरा पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं कोविड के नियमों का पालन कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
6- जनपद में चलाये जा रहे अभियानों में विशेष रूचि लेकर अभियानों को प्रभावी तरिके से करना सुनिश्चित करें।
7- धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन नियमानुसार धार्मिक स्थलों की चैकिंग करना सुनिश्चित करें।
8- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात प्रभारी/थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चालकों व स्थानीय जनता को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर हो रहे दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे।
9- समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि होटल एवं ढाबों में शराब पीने एवं पिलाने आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
10- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाय।
11- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। व वाहन चोरी,एनडीपीएस/लूट/आदि जैसी संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जायें तथा किसी भी प्रकार की संलिप्ता पाये जाने पर पुनः उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
12- न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय।
13- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
14- थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
15- सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
गोष्ठी में श्री हरीश वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त थाना प्रभारी जनपद नैनीताल मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें