नैनीताल -स्नो व्यू वार्ड 5 सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा अपार समर्थन
नैनीताल आपके अपने स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को उनके क्षेत्र से मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन
विगत छः वर्षों देते आ रहे हैं नैनीताल के ऊंचे पहाड़ पर स्थित स्नो व्यू वार्ड 5 की जनता का अपना भरपूर सहयोग
Nainital News: नगर पालिका परिषद नैनीताल आपके अपने स्नो व्यू वार्ड 5 सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय ने अपने समर्थकों के साथ नगर के ब्रेसाइड, पुराना राजभवन, आल्मा हाउस, ओक लॉज, बेकम्बरी, तारा हॉल, माल्डन कॉटेज, स्नो व्यू आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगे।
इस दौरान समस्त मतदाताओं से प्रकाश पाण्डेय ने अपना चुनाव चिन्ह गुड़िया पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाकर आपके अपने वार्ड 5 का सभासद चुनने की अपील की। उन्होंने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वह विगत छः वर्षों से पाण्डे सायबर कैफे जो हनुमान मन्दिर स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल में स्थित है। इनके सायबर कैफे से स्नो व्यू वार्ड 5 क्षेत्रावासियों को पैन, वोटर, आयुष्मान, श्रम कार्ड के साथ समस्त प्रकार के ऑन लाइन इत्यादि से जुड़े अति आवश्यक कार्यों की सेवा देते आ रहे हैं जिनका यहॉ की स्थानीय जनता को लम्बे समय से सहयोग मिलता आ रहा है। इनके द्वारा कई ऑन लाइन कार्याें को घर बैठे में करते आ रहे है। इसीलिए उन्होंने इस बार स्वयं ये जिम्मा उठाने के लिए चुनावी मैदान में कदम रखा और अब अपना जनसर्म्पक अभियान तेज किया।
प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वह लम्बे समय तक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ एक सहयोगी के रूप में नगर की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किये हैं। वर्तमान में उनके द्वारा अपने क्षेत्र स्नोव्यू वार्ड नं0 5 के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी महत्वूपर्ण खबरों के माध्यम से जानकारी देते आ आये हैं। उन्हें उनके क्षेत्र मे रहने वाले बड़े, बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यहाँ की स्थानीय जनता उनको सभासद के रूप मे चुनती है तो वह मल्लीताल के स्नोव्यू वार्ड नं0 5 में 05 परिवर्तन कर नवयुवकों और बुजुर्गों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुविधा अपने क्षेत्रवासियों का उपलब्ध करायेगें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें