नैनीताल- पुलिस की बड़ी कार्रवाई , एक नशा तस्कर जिला बदर दूसरा तंमचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

नैनीताल। नशे पर अंकुश लगाने के साथ ही नैनीताल पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाहियों में भी तेजी लाना प्रारंभ कर दिया है। सोमवार को अभियुक्त हीरा सिंह पुत्र नर सिंह निवासी जिनौली थाना बेतालघाट जिला नैनीताल को गुण्डा अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के अनुपालन में जनपद की सीमा से बाहर किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत अनेकों मुकदमे दर्ज हैं।

वर्ष 2019 से वाद संख्या–13/19 में थाना बेतालघाट में पंजीकृत मु०अ०स०–01/19, धारा 3 उ०प्र० गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय जिला एवम् सत्र न्यायालय नैनीताल के आदेश के क्रम में जिलाबदर किया गया।
- तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ जिला बदर गिरफ्तार
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों में थाना लालकुआं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पुलिस को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके चलते एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जिसके चलते सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा पुत्र शेर सिंह निवासी शास्त्री नगर थर्ड बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल को अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस के साथ गंदानाला पुल दवाई फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
जिसके खिलाफ थाना लालकुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

गौरतलब है कि अभियुक्त के विरुद्ध 15 जनवरी 2022 को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी तथा अभियुक्त को जनपद की सीमा से बाहर चेतावनी देकर छोड़ा गया था तथा आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया था जिनका उल्लंघन करने के पश्चात अभियुक्त सुंदर सिंह उर्फ देवा के विरुद्ध 10 गुंडा अधिनियम के तहत अलग से कार्यवाही अमल में लाई गई है
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बिंदुखत्ता,
कांस्टेबल राजेश कुमार ,कांस्टेबल त्रिलोक सिंह तथा कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें