हल्द्वानी: अम्मा के भरोसे पर खरी उतरी नैनीताल पुलिस , जेवरात-नगदी से भरा बक्सा 8 घंटे में बरामद
चोरी के बक्से सहित शातिर चोर गिरफ्तार

Haldwani News- बुजुर्ग महिला के भरोसे को कायम रखते हुए नैनीताल पुलिस ने दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का महज 8 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए जमीन की रजिस्ट्री, जेवरात और नगदी से भरा चोरी का बक्सा बरामद कर लिया।
मामला 15 जनवरी 2026 का है। बद्रीपुरा, हल्द्वानी निवासी दया नेगी पत्नी स्व. जगत सिंह नेगी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि दोपहर के समय एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर किराये पर रहने की बात करने आया। आरोपी ने अपना नाम दीपक बिष्ट निवासी दन्या, अल्मोड़ा बताया और 8 हजार रुपये प्रतिमाह किराया तय किया। इसी बहाने उसने महिला को घर के पीछे का गेट खोलने के लिए भेज दिया।
मौका पाकर आरोपी ने घर के दो मंजिला कमरे से लोहे का बक्सा चोरी कर लिया, जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, सोने की बाली, करीब 10 हजार रुपये नकद, साड़ियां और जमीन की रजिस्ट्री रखी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 15/26 धारा 305/331(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान कर बरेली रोड मेडिकल कॉलेज गेट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वीरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी खाड़ी सुनार, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


