Nainital News: वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ बाघ , ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर है, यहां भीमताल के पास नौकुचियाताल के सिलौटी में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में बुधवार की देर रात एक बाघ फंस गया। विभाग की ओर से बाघ को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया है। पकड़ा गया बाघ नर है। इससे पहले सिलौटी से एक तेंदुआ भी वन विभाग की ओर से पकड़ा गया है।
बता दें कि 25 नवंबर को सिलौटी में वन्य जीव के हमले में चारा काटते समय एक महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद वन विभाग की ओर से पांच पिंजरे और 35 ट्रैप कैमरे के साथ वन कर्मियों की टीम लगाई गई थी। वन विभाग के ट्रैप कैमरे में बाघ दिखाई दिया था। बाघ को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगी हुई थी। इसके लिए पिंजरे में एक जानवर को रखा गया था। बुधवार की रात सिलौटी में वन विभाग के पिंजरे में बाघ फंस गया। विभाग देर रात ही बाघ को रेस्क्यू कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले गया। बाघ के पकड़े जाने से ग्रामीणों को राहत है।
जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने कहा कि वन विभाग ने बाघ को पकड़ लिया है। लेकिन क्षेत्र में मादा बाघिन होने का भी अंदेशा है। उन्होंने विभाग से क्षेत्र में नजर बनाए रखने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि बुधवार की रात पिंजरे में बाघ को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि बाघ को रानीबाग भेज दिया है। पकड़ा गया बाघ नर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें