Nainital News: नैनीताल डीएम ने बड़े पैमाने पर किया प्रशासनिक फेरबदल , 13 अधिकारियों के तबादले

नैनीताल। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिले में 7 पीसीएस व 6 तहसीलदारों के साथ ही कुल 13 अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा को कालाढूंगी में उपजिलाधिकारी, रामनगर के उपजिलाधिकारी राहुल शाह को हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी (न्यायिक) तुषार सैनी को कैंची धाम में उपजिलाधिकारी, नैनीताल के उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार को रामनगर में उपजिलाधिकारी, कालाढूंगी की उपजिलाधिकारी रेखा कोहली को हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी (न्यायिक), कैंची धाम के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत को प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय नैनीताल, प्रभारी अधिकारी मुख्यालय नवाजिश खालिक को नैनीताल में उपजिलाधिकारी न्यायिक नियुक्त किया है।
जिले में 6 तहसीलदारों के तबादले
नैनीताल। जिले के छह तहसीलदारों का तबादला किया गया है। जारी आदेश के अनुसार मनीषा मरकाना को नैनीताल से रामनगर भेजा गया है। उनके स्थान पर लालकुआं के प्रभारी तहसीलदार युगल किशोर पांडे को नैनीताल का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. ललित मोहन जोशी को धारी से कालाढूंगी, कुलदीप पांडे को रामनगर से लालकुआं, सचिन कुमार को हल्द्वानी से धारी और मनीषा बिष्ट को कालाढूंगी से स्थानांतरित कर हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें