नैनीताल : भीमताल व नैनीताल विधानसभाओं में नए मतदेय स्थलों में वृद्धि

Nainital News: लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसरण के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थल प्रस्तावों के उपरान्त जनपद में 57-भीमताल विधानसभा नये मतदेय स्थल-04 तथा 58-नैनीताल (अ0जा0) विधानसभा में नये मतदेय स्थल- 01 की संख्या में वृद्धि की गई है।
उन्होंने बताया कि 57-भीमताल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चार नये मतदेय स्थलों की वृद्वि की गई है। जिसमें मतदेय स्थल संख्या 15-रा0प्रा0वि0 कालागढ़ी, मतदेय स्थल संख्या 79-रा0उ0मा0वि0 पतलिया(दानी), मतदेय स्थल संख्या 91-रा0प्रा0वि0 चौखुटा तथा मतदेय स्थल संख्या 150-रा0प्रा0वि0 पनिया मेहता के साथ ही 58-नैनीताल (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 164-रा0प्रा0वि0 गोरियादेव में मतदेय स्थलों की वृद्वि की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें